इस फोटो को देख तमाम लोगों को लग रहा है
कि इन दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है
इसलिए दोनों को ढेर सारी बधाइयां दी जा रही हैं.
इससे पहले कि आप निष्कर्ष पर पहुंचें, रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने सच में चोरी-चुपके शादी कर ली है
तो पहले आप इस तस्वीर के पीछे का माजरा जान लीजिए.
दरअसल, यह एक फैन एडिट फोटो है जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है,
क्योंकिवो इन दोनों को साथ में देखना पसंद करता है
इसलिए इसे हाल में नहीं बल्कि काफी पहले एडिट किया गया था
कुछ माह पहले भी यही तस्वीर वायरल हुई थी
इस पिक्चर को vijay_deverakonda_die_hard_fan के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है.
हालांकि, वो बात अलग है कि वे दोनों एक दूसरे को अपना सिर्फ दोस्त ही बताते हैं.