Realme Watch SZ100 India Launch Tipped: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी (Realme) आने वाले दिनों में भारत (India) में एक नई स्मार्टवॉच, Realme Watch SZ100 लॉन्च करने जा रहा है 

लॉन्च हो रही है Realme Watch SZ100 आधिकारिक तौर पर तो इस स्मार्टवॉच की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन खबरों की मानें तो Realme Watch SZ100 को इस साल मई के अंत तक भारतीय मार्केट्स में लॉन्च किया जा सकता है.

Realme Watch SZ100 के फीचर्स जैसा कि हम पहले बता चुके हैं, इस स्मार्टवॉच के बारे में कंपनी की तरफ से जानकारी सामने नहीं आई है.

कहा जा रहा है कि ये स्मार्टवॉच दरअसल मार्च में लॉन्च हुई Realme TechLife Watch S100 का एक अपग्रेड हो सकती है. 

आइए जानते हैं कि Realme TechLife Watch S100 में आपको क्या फीचर्स दिए गए हैं 

आपको बता दें कि ये स्मार्टवॉच 1.69-इंच के डिस्प्ले, 240 x 280 पिक्सल के रेसोल्यूशन, वेदर फोरकास्ट और हार्ट रेट ट्रैकिंग जैसे कई सारे फीचर्स से लैस है. 

ये स्मार्टवॉच 110 वॉच फेस और 24 स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है और इसे एक बार चार्ज करके करीब 12 दिनों तक चलाया जा सकता है. 

Realme Watch SZ100 इससे बेहतर फीचर्स के साथ ही लॉन्च की जा सकती है.