भूमि की तैयारी गर्मी में उपयुक्त समय मिलने पर खेत की गहरी जुताई मिट्टी पलट हल से अवश्य कर लें। मेड़ों की सफाई अवश्य करें। गोबर या कम्पोस्ट की खाद 10 से 12 टन प्रति हेक्टर अंतिम जुताई या वर्षा पूर्व खेत में फैलाकर मिलायें।
रोपा विधि- इस विधि द्वारा पहले धान की रोपणी (खार) सीमित क्षेत्र में तैयार की जाती है तथा 25 से 30 दिन के पौध को खेत को मचाकर रोपाई की जाती है।
बीज की मात्रा- धान के लिए बीज की मात्रा बुवाई के पद्धति के अनुसार अलग-अलग रखनी चाहिए, जो निम्नानुसार होनी चाहिए- बोवाई पद्धति बीज दर (किलो/हेक्टेयर) – छिटकवां विधि से बोना 100-120 – कतारों में बीज बोना 90-100 – लेही पद्धति में 70-80 – रोपाई पद्धति में 40-50 – बियासी पद्धति 125-150
हरी खाद का उपयोग- रोपाई वाली धान में हरी खात के उपयोग में सरलता होती है, क्योंकि मचौआ करते समय इसे मिट्टी में आसानी से बिना अतिरिक्त व्यय के मिलाया जा सकता है।
जैव उर्वरकों का उपयोग- कतारों की बोनी वाली धान में 500 ग्राम प्रति हेक्टेयर प्रत्येक एजेटोवेक्टर और पीएसबी जीवाणु उर्वरक का उपयोग करने से लगभग 15 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर नत्रजन और स्फुर उर्वरक बचाए जा सकते हैं।
उर्वरकों का उपयोग- धान की फसल में उर्वरकों का उपयोग बोई जाने वाली प्रजाति के अनुसार करना चाहिए जो निम्नतालिका में दर्शाया गया है।
जल प्रबंध- धान की फसल में जल प्रबंध का विशेष महत्व है। अधिक कंसे प्राप्त करने हेतु नत्रजन की अधिक उपयोगिता एवं नींदा कम करने हेतु उचित जल प्रबंध आवश्यक है।
रोपणी में पौधे तैयार करना- जितने रकबे में धान की रोपाई करना हो उसके 1/20 भाग में रोपणी बनाना चाहिए। इस रोपणी में निर्धारित क्षेत्र के लिए आवश्यक बीज इस प्रकार से बोनी करना चाहिए कि लगभग 3-4 सप्ताह के पौध रोपाई के लिए समय पर तैयार हो जाये।