1. बिल्कुल न पहनें चौड़ा बॉर्डर आपने देखा होगा कि कुछ साड़ियों में बॉर्डर की पट्टी में अंतर होता है। कुछ में बॉर्डर पतला होता है और किसी में चौड़ा बॉर्डर होता है।
अगर आपकी हाइट कम है तो आपको चौड़े बॉर्डर वाली साड़ियों को नहीं पहनना चाहिए। दरअसल,चौड़ा बॉर्डर की लेंथ को कम दिखाता है
आपको ऐसी साड़ी पहननी चाहिए जिसके बॉर्डर सिंपल और पतला हों
2. मोटिफ्स और प्रिंट्स का रखें खास ख्याल साड़ियों में बड़े मोटिफ्स या लाउट प्रिंट्स भी पिछले कुछ समय से खूब ट्रेंड में है।
मगर हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि एक जैसा स्टाइल हर बॉडी फ्रेम में अच्छा नहीं लगता है।
क्योंकि वे कपड़े के साथ बेहतर तरीके से फ्लो करते हैं और आपको पतला और लंबा दिखाते हैं।
3. लाइट फैब्रिक को चुनें अच्छा दिखने के लिए जरूरी है कि आप जो पहन रहे हैं उसका फैब्रिक भी अच्छा हो।
साड़ी पहनते वक्त भी इसका ध्यान रखें और एक लाइट फैब्रिक वाली साड़ी को चुनें।
4. निवि स्टाइल में पहनें साड़ी यह स्टाइल साड़ी पहनने का एक कॉमन स्टाइल बन चुका है
यह स्टाइल बहुत पुराना है और इसे पहले के समय में 'निवि बांध' भी कहते थे।