गुरुवार के कारोबारी सत्र में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 62,272.68 अंक के र‍िकॉर्ड हाई पर पहुंच गया

सेंसेक्स में गुरुवार को 762.10 अंक की तेजी दर्ज की गई

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 216.85 अंक की बढ़त के साथ 18,484.10 अंक पर बंद हुआ.

हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन क‍िन शेयरों में तेजी देखने को म‍िल सकती है, आइए जानते हैं एक्‍सपर्ट की राय.

च्‍वाइस ब्रोक‍िंग के एग्‍जीक्‍यूट‍िव डायरेक्‍टर सुमित बगड़िया ने मारुत‍ि सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयर को बॉय रेट‍िंग दी है.

गुरुवार को 8,993 रुपये के स्‍तर पर बंद होने वाले मारुत‍ि के शेयर का स्‍टॉप लॉस 8800 रुपये रखा जा सकता है.

इस शेयर का टारगेट प्राइस 9150 से 9200 रुपये है.

सुमित बगड़िया ने टेक मह‍िंद्रा के शेयर को 1100 रुपये तक खरीदने की सलाह दी है

इसका स्‍टॉप लॉस 1050 रुपये रखा जा सकता है.

गुरुवार को टेक मह‍िंद्रा का शेयर 24 प्‍वाइंट (2.30%) की तेजी के साथ 1,068.10 रुपये पर बंद हुआ.

गुरुवार को यह शेयर 71.95 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ था.