सिंगापुर की राजनीति में 2001 में आए शणमुगारत्नम ने दो दशक से अधिक समय तक सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (PAP) के साथ सार्वजनिक क्षेत्र के और मंत्री पदों पर कार्य किया है.
सिंगापुर में जन्मे भारतीय मूल के अर्थशास्त्री थर्मन शणमुगारत्नम ने शुक्रवार (1 सितंबर) को राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की.
थर्मन शणमुगारत्नम नने साल 2011 के बाद पहली बार हुए राष्ट्रपति चुनाव में चीनी मूल के दो प्रतिद्वंद्वियो को हराया.
सिंगापुर के नए राष्ट्रपति बनने पर PM ली सिएन लूंग ने शणमुगारत्नम को बधाई दी
उन्होंने कहा कि सिंगापुर वासियों ने निर्णायक अंतर से थर्मन शणमुगारत्नम को हमारा अगला राष्ट्रपति चुना है
थर्मन शणमुगारत्नम ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वियों को बहुत ही बड़े फासले से हराया है
इनके प्रतिद्वंद्वियों एन. कोक सोंग और टेन किन लियान को मात्र 15.7 फीसदी और 13.8 फीसदी वोट ही मिले.
सिंगापुर की मौजूदा राष्ट्रपति हलीमा याकूब का छह वर्ष का कार्यकाल 13 सितंबर को समाप्त हो रहा है.
सिंगापुर के नौवें राष्ट्रपति के लिए हुए मुकाबले में सिंगापुर सरकार इन्वेस्टमेंट कॉर्प (GIC) के पूर्व मुख्य निवेश अधिकारी एन. कोक सोंग
और देश के सरकारी स्वामित्व वाले बीमा समूह NTUC इनकम के पूर्व प्रमुख टेन किन लियान ने भी किस्मत आजमाई.