सोनाक्षी सिन्हा यूं तो कई बार विवादों में रह चुकी हैं
उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा है और भाई लव और कुश.
लेकिन फिर भी सोनाक्षी रामायण से जुड़ा ये सवाल नहीं बता सकीं
तब सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा को ना सिर्फ खरी खोटी सुनाई गई बल्कि उन्हें लेकर कई मीम्स भी बनाए गए.
सोनाक्षी काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं.
लेकिन आने वाले वक्त में वो ना सिर्फ फिल्मों बल्कि ओटीटी पर भी कदम रखने जा रही हैं.
वो ककुदा, डबल एक्स एल और हीरा मंडी में अहम भूमिकाएं निभाती नजर आने वाली हैं.
इसके अलावा वो फॉलेज वेब सीरीज से डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं.
कौन बनेगा करोड़पति में हॉट सीट पर बैठीं सोनाक्षी सिन्हा से उस वक्त सवाल किया गया था कि ‘रामायण के अनुसार हनुमान संजीवनी बूटी किसके लिए लाए थे?’