Stevia Plant Farming

आर्बोरियल एक जैव प्रौद्योगिकी कंपनी है जिसकी स्थापना 7 साल पहले 2015 में हुई थी 

इसकी शुरुआत सीईओ स्वाति पाण्डेय और को फाउंडर मनीष चौहान के साथ मिलकर की थी. 

इनका कहना है कि यह दोनों  पिछले 7 सालों से एक ही समस्या पर काम कर रहे हैं और वह समस्या है चीनी की मात्रा. 

ऐसे में स्टेविया की खेती को  बढ़ाने के लिए किसानों के साथ जुड़ना बहुत ही जरूरी था, क्योंकि किसान ही हमें रॉ मैटेरियल उपलब्ध करा सकते हैं 

इस प्रकार से हमने कृषि क्षेत्र में अपना पहला कदम रखा और हमने खेती सीखी, और कई सीनियर साइंटिस्ट को भी अपने साथ जोड़ा.  

हम इस पौधे का पौध बनाते हैं और उन्हें किसानों को देते हैं खेती करने के लिए. 

इस पूरे प्रोसेस में हमारी टीम किसानों का पूरा सहयोग करती है. 

अरबोरियल के साथ इस समय करीब 500 किसान जुड़े हुए हैं.