वेस्ट यूपी की पहचान गन्ना बेल्ट के तौर पर होती है. यहां ज्यादातर किसान गन्ने पर ही भरोसा करते हैं

लेकिन अब यहां का किसान अन्य खेती पर भी हाथ आजमा रहा है. खासतौर से स्ट्रॉबेरी की खेती वेस्ट यूपी के किसानों को खासा लुभा रही है

इसी को देखते हुए अब उद्यान विभाग यहां लाखों की लागत से स्ट्रॉबेरी की खेती को बढ़ावा देने के लिए हाईटेक नर्सरी का निर्माण करा रहा है.

तकरीबन पचास लाख रुपए की लागत से यहां हाईटेक नर्सरी तैयार हो रही है.

जिला उद्यान अधिकारी गमपाल सिंह ने बताया कि विभाग स्ट्रॉबेरी को बढ़ावा देने में जुटा हुआ है.

पचास लाख रुपए की लागत से स्ट्रॉबेरी की हाईटेक नर्सरी पलहेड़ा इलाके में तैयार हो रही है. दो हेक्टेयर का लक्ष्य स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए रखा गया है.

उन्होंने बताया कि टिश्यू कल्चर विधि से पौधे किसानों को यहां से उपलब्ध कराए जाएंगे.

इससे पहले मेरठ के दो किसान भाईयों ने मिलकर स्ट्रॉबेरी की खेती करके अपनी आय दोगुनी कर पीएम मोदी के सपनों को साकार करने में अहम कदम बढ़ाया है.

कृषि विविधिकरण से आय दोगुनी करने का फार्मूला अपनाकर ये किसान भाई आज रोज कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं.

मेरठ में माछरा ब्लाक के अमरपुर निवासी किसान भाईयों ने एक एकड़ में स्ट्रॉबेरी की शानदार खेती की शुरूआत करके एक उदाहरण पेश किया था.