इस छोटे शेयर का भाव साल भर पहले 10 रुपये से भी कम था और अभी ऐसा लग रहा है कि बस 50 रुपये के स्तर को छूने ही वाला है...

शेयर बाजार में एक से बढ़कर एक मल्टीबैगर शेयर देखने को मिलते हैं. बाजार की चाल चाहे जैसी रहे, कई शेयर मल्टीबैगर बनते रहते हैं

यह साल भी अलग कहानी नहीं लिख पाया है.

इस साल भी कई शेयर मल्टीबैगर बनने में कामयाब रहे हैं

उनमें से एक की कहानी हम आपको आज बताने जा रहे हैं.

यह कहानी है एनर्जी सेक्टर के धमाकेदार स्टॉक सुजलॉन एनर्जी की

इस शेयर ने इस कदर तेजी दिखाई है और लगातार परफॉर्म किया है कि आप एक दम से चौंक जाएंगे.

साल भर से यह शेयर लगातार चढ़ते चले जा रहा है.

गुरुवार के कारोबार में इस शेयर पर अपर सर्किट लग गया.

इस सप्ताह सुजलॉन एनर्जी के भाव पर दो बार अपर सर्किट लग चुका है और बीते पांच दिनों में करीब 13 फीसदी की तेजी दर्ज की जा चुकी है.

गुरुवार को अपर सर्किट के साथ यह शेयर 4.94 फीसदी उछलकर 42.50 रुपये पर पहुंच गया.