आज टाटा मोटर्स ने अपनी टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट ईवी को लॉन्च कर दिया
तो वहीं महिंद्रा एक्सयूवी 400 इससे मुकाबला करने वाली इकलौती कार है. दोनों एक दूसरे से कितनी अलग हैं, समझ लजिए
कीमत- टाटा नेक्सन को 14.74 लाख रुपए तो महिंद्रा एक्सयूवी को 15.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.
बैटरी पैक- टाटा नेक्सन में 30 kWh और 40.5 kWh का बैटरी पैक उपलब्ध है
तो वहीं महिंद्रा एक्सयूवी400 में 34.5kWh और 39.4 kWh का बैटरी पैक मिलता है.
रेंज- दोनों इलेक्ट्रिक कारों की रेंज की बात करें तो, क्रमशः टाटा नेक्सन 325/465 किमी और महिंद्रा एक्सयूवी 400 375/456 किमी देने में सक्षम है.
पावर ट्रेन- पावर आउटपुट की बात करें तो
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट 215 NM का और महिंद्रा एक्सयूवी 400 310 NM का पीक आउटपुट देने में सक्षम है.
सेफ्टी फीचर- सेफ्टी फीचर के तौर दोनों इलेक्ट्रिक कारों में 6 एयरबैग की सुविधा मिलती है.
चार्जिंग टाइम- टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट ईवी को 56 मिनट्स में, तो महिंद्रा एक्सयूवी 400 को 50 मिनट्स में चार्ज किया जा सकता है.