बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना जल्द की फिल्म ‘द आर्चीज’ 7 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
आज मुंबई में इसका प्रीमियर रखा गया. जिसमें किंग खान पूरी फैमिली के साथ पहुंचे.
द आर्चीज का प्रीमियर Jio Convention centre में रखा गया
जिसमें सुहाना खान बेहद ही बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अवतार में पहुंची.
अपनी फिल्म के प्रीमियर में सुहाना खान मरून कलर की डीपनेक फ्लोर लेंथ बॉडीकोन ड्रेस में पहुंची थी. जो काफी शिमरी थी.
सुहाना खान ने अपना ये गॉर्जियस लुक खुले बालों और सेटल मेकअप के साथ पूरा किया है.
हर तस्वीर में सुहाना कहर ढहाती नजर आ रही हैं.
वहीं बेटी की पहली फिल्म के प्रीमियर में शाहरुख खान अपनी पूरी फैमिली गौरी खान,
दोनों बेटे आर्यन और अबराम खान के अलावा अपनी सास के साथ पहुंचे.
इस दौरान पूरी खान फैमिली ब्लैक कलर की आउटफिट में नजर आई.
जिन्होंने एक साथ पैपराजी को कई सारे पोज भी दिए.