मार्वल स्टूडियोज की नई पेशकश फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की कहानी को 29वीं फिल्म तक लेकर आ गई है।

मार्वल स्टूडियोज की नई पेशकश फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की कहानी को 29वीं फिल्म तक लेकर आ गई है।

कॉमेडी से सराबोर थॉर की कहानी फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ बहुत ही अतरंगी फिल्म है।

थोड़ा सरल ढंग से समझना हो तो इस तरह समझिए कि अगर गोविंदा या वरुण धवन जैसे कलाकार को सुपरहीरो बना दिया जाए

भगवान के खिलाफ खड़ा ताकतवर शैतान ‘एवेंजर्स’ सीरीज की फिल्मों का खास हिस्सा रहा थॉर जब ब्लिप के बाद अपना कामकाज वलकाइरी को सौंप गार्जियन्स ऑफ गैलेक्सी के साथ निकल पड़ता है

तभी से इस किरदार की अगली सोलो फिल्म को लेकर संभावनाएं और आशंकाएं एमसीयू फैंस के मन में घुमड़ने लगी थीं।

थॉर पर भारी पड़ी माइटी थॉर फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ की कहानी इसके नायक थॉर की कहानी नहीं है।

क्रिस हेम्सवर्थ पर टिकीं फैंस की निगाहें क्रिस हेम्सवर्थ का अपना एक अलग फैन बेस भी है

हथौड़ा अब उसके पास है और वह लोहा गर्म होने के इंतजार मे है।

देखें कि न देखें फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ देखें कि न देखें पर चर्चा करना मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के समर्पित प्रशंसकों के लिए कोई मायने नहीं रखता।