देश में आलू, प्याज के बाद टमाटर का जिक्र सबसे अधिक होता

टमाटर की खेती (tomato cultivation) किसान टमाटर की खेती वैसे तो किसी भी तरह की मिट्टी में कर सकते हैं

लेकिन कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार, इसकी खेती के लिए रेतीली दोमट, चिकनी मिट्टी, लाल और काली मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है.

एक हेक्टेटर से 800-1200 क्विंटल (1 hectare to 800-1200 quintal) टमाटर की अच्छी खेती से किसान 1 हेक्टेयर खेत से लगभग 800-1200 क्विंटल तक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं.

टमाटर की उन्नत किस्में (improved varieties of tomatoes) टमाटर की खेती से अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए किसानों को हमेशा उन्नत किस्मों का ही चयन करना चाहिए.

एक हेक्टेयर खेती के लिए जरूरी जानकारी (Important information for one hectare farming)

उर्वरक का इस्तेमाल (Fertilizer use) टमाटर की खेती में किसान को गोबर की खाद, नत्रजन, फॉस्फोरस, पोटाश और बोरेक्स का इस्तेमाल करना चाहिए

प्रमुख कीट और रोग (Major pests and diseases)

टमाटर की खेती में रोग (Diseases in tomato cultivation) लगने की संभावना सबसे अधिक होती है.

खरपतवार नियंत्रण (weed control) टमाटर की खेती में खरपतवार नियंत्रण का भी किसान ध्यान रखें.

देश के इन राज्यों में टमाटर का उत्पादन सबसे अधिक (Tomato production is highest in these states of the country)