तुलसी विवाह पर कैसे करें घर पर तैयारी, जानें इसकी सरल और संपूर्ण विधि.
तुलसी विवाह की तैयारी घर पर कैसे करें, जानें इसकी सरल विधि.
तुलसी विवाह के दिन नहा धोकर सुबह-सवेरे स्वच्छ कपड़े पहन लें और विवाह की तैयारी शुरु कर दें.
इस दिन तुलसी के पौधे को घर के बीच में या आंगन में एक चौकी पर स्थापित करें, तुलसी के गमले को गेरु औ चुनरी से दुल्हन की तरह सजाएं.
आप घर की छत या मंदिर में भी तुलसी विवाह की विधि कर सकते हैं.
तुलसी के पौधे की चौकी के साथ भगवान शालिग्राम की मूर्ति स्थापित करें. तुलसी माता को शालिग्राम भगवान के दांए तरफ रखें.
इसके साथ ही अष्टदल कमल बनाएं और उसपर पानी का कलश रखें. कलश पर स्वास्तिक बनाएं, उसपर नारियल रखें.
गन्ने का मंडप तैयार करें, इसके तुलसी के गलमले में लगाएं.
तुलसी के समझ घी का दीपक जलाएं, शालिग्राम भगवान को हल्दी लगाएं, गन्ने के मंडप पर भी हल्दी का लेप लगाएं.
इसके बाद शालिग्राम भगवान को चौकी समेत हाथ में लेकर तुलसी की सात बार परिक्रमा करें
शालिग्राम भगवान की चौकी कोई पुरुष ही उठाएं. इस दौरान आप मंगल गीत जरुर गाएं.