ब्लेड से ड्रेस बन सकती है ये सुनने में भी आपको अजीब लगता होगा. लेकिन उर्फी जावेद ने ऐसा कर दिया दिखाया है.
एक्ट्रेस ने कई सारी ब्लेड को जोड़कर अपना एक वनपीस तैयार किया था.
जिसे पहनकर एक्ट्रेस जब कैमरे के सामने आई तो हर कोई हैरान रग गया
बोरी में सामान रखा जाता है ये तो आप सबको पता है.
लेकिन उर्फी जावेद ने बोरी को काटकर उसकी स्कर्ट और टॉप बनाकर भी पहना है.
देखिए एक्ट्रेस की बोरी से बनी ड्रेस की फोटो.
समुद्र से निकली सीप को लोग ज्यादातर सजावट के लिए इस्तेमाल करते हैं.
लेकिन उर्फी ने सीप की ब्रा बनाकर कैमरे के सामने भी आई हैं.
यहां तक कि एक्ट्रेस ने कैमरे के सामने समंदर किनारे जमकर पोज भी दिए.
फोटो को बदन पर चिपकाकर भी उर्फी जावेद कैमरे के सामने आने से हिचकिचाई नहीं.
उर्फी ने अपनी फोटोज को बदन पर चिपकाकर उसे वनपीस का लुक दिया था.