वाराणसी में हो रही झमाझम बारिश भी विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती को रोक नहीं पाई.

बारिश के बीच काशी के दशास्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान भक्तों को झूमते देखा गया.

वाराणसी इन दिनों मानसून ने करवट ले रखी है. जिसके कारण बीते दो से तीन दिनों से बारिश लगातार जारी है.

इसी बीच काशी के दशास्वमेध घाट की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती से दुर्लभ तस्वीर तब सामने आई.

दरअसल भारी बारिश के दौरान भी दशास्वमेध घाट की गंगा आरती जारी रही.

वहीं इस दौरान भक्त भी मां गंगा की आरती देखने के लिए डटे रहे और भजन के दौरान झूमते दिखाई दिए.

वाराणसी में झमाझम बारिश के दौरान विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती जारी रही वहीं इस मौके पर दूरदराज़ से आए श्रद्धालु भी भीगते हुए आरती में डटे रहे.

दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की ओर से विश्व प्रसिद्ध दैनिक संध्या गंगा आरती का आयोजन किया जाता है.

ज्यादातर लोगों का कहना है कि आरती के समय प्रकृति ने बरसात के रूप में अपनी हाजिरी लगाई और मां गंगा का श्रृंगार किया.

Varanasi Ganga Aarti: वाराणसी में बारिश के बीच हुई विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती