वीवो ने सोमवार को Y-सीरीज का एक और नया स्मार्टफोन Vivo Y22 लॉन्च कर दिया है.

फोन में 6.55-inch का डिस्प्ले HD डिस्प्ले है.

सुपर नाइट मोड सपोर्ट के साथ फोन में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा है.

दमदार बैटरी वाले इस फोन को चार्ज करने के लिए 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.

चार्जर भी फोन के साथ मिल रहा है. Vivo Y22 फोन का दो वैरिएंट उपलब्ध है

स्टालिट ब्लू (Starlit Blue) और मेटावर्स ग्रीन (Metaverse Green) दो कलर ये फोन आ रहा है. 

Vivo Y22 फोन की कीमत 14,499 रुपये से शुरु है. कम रोशनी में भी इस फोन से बेहतरीन फोटो ली जा सकती है

ग्राहकों को 1000 रुपये तक का कैशबैक भी मिल सकता है.

Vivo Y22 फोन का दो वैरिएंट- पहला 4GB RAM+ स्टोरेज 64GB और दूसरा 6GB RAM + 128GB स्टोरेज है. Vivo Y22 की कीमत 14,499 रुपये से शुरू है

SBI, Kotak Mahindra और One Card क्रेडिट कार्ड से इस फोन की खरीदारी पर ग्राहकों को 1,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा.

यह फोन Vivo India के सभी ई-स्टोर और कंपनी के सभी पार्टनर रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा.