राजस्थान के एक किसान ने सफेद चंदन के 200 पेड़ लगाकर इसकी खेती शुरु की

आज इन पेड़ों की बाजार में कीमत लगभग 10 करोड़ रूपये तक की है.

राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले रूप सिंह वैष्णव ने अपनी परंपरागत खेती को छोड़ सफेद चंदन की खेती शुरु

रूप सिंह बताते हैं कि उन्होंने करीब 13 साल पहले अपने एक साथी की सलाह पर कर्नाटक से सफेद चंदन के 500 पौधे मंगवाए थे

उनको अपनी दो हेक्टेयर जमीन पर लगाकर खेती शुरू की थी.

500 सफेद चंदन का रोपण किसान रूप सिंह वैष्णव ने कहा कि वह कई सालों से पारंपरिक खेती कर रहे थे

वह समय-समय पर अपने जिले के कृषि विभाग से इसकी खेती के बारे में संपर्क करते रहते थे.

उनके इस काम में उनका पूरा परिवार साथ दे रहा था हालांकि जब उन्होंने घर में पारंपरिक खेती को छोड़ने का विचार रखा था

तो लोगों ने इस पर इंकार कर दिया था लेकिन घर वालो को मनाने के बाद उन्होंने इसकी खेती की और आज इस कदम से उनका पूरा परिवार बेहद खुश है.

जिससे हमारी काफी अच्छी कमाई हो जाएगी.