वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी का सिलसिला जारी है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है.

खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने 41 ओवर में 4 विकेट पर 286 रन बनाए हैं.

वहीं, भारत के लिए सभी 4 विकेट मोहम्मद शमी ने झटके हैं. बहरहाल, मोहम्मद शमी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

दरअसल, वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी पहले भारतीय गेंदबाजी बन गए हैं

इसके अलावा मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं

वहीं, इस वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी लगातार घातक गेंदबाजी का नजारा पेश कर रहे हैं.

इस वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने अब तक 6 मैचों में 20 विकेट झटके हैं.

वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर हैं, लेकिन खास बात ये है

कि मोहम्मद शमी ने सबसे कम 6 मुकाबले खेले हैं. जबकि टॉप-4 में शामिल सभी गेंदबाजों ने कम से कम 9 मुकाबले खेले हैं.

मोहम्मद शमी के बाद वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर जहीर खान हैं