'द सन' की रिपोर्ट की बात करें तो दुनिया में सबसे अधिक समय तक जीने वाला डॉग जैक रसेल टेरियर्स है.
यॉर्कशायर टेरियर्स दूसरे स्थान पर हैं. ये डॉग्स औसतन 12.5 वर्ष तक जीवित रहते हैं.
अधिक उम्र तक जीने वाले डॉग्स की लिस्ट में तीसरे पायदान पर बॉर्डर कोलिस है.
स्प्रिंगर स्पैनियल की बात करें तो इसकी औसत उम्र 11.9 साल मानी जाती है. इसे इंसान का काफी लोकप्रिय दोस्त माना जाता है.
फ्रेंच बुलडॉग की बात करें तो यह महज औसतन 4.5 साल तक जीता है.
लैब्राडोर सबसे लोकप्रिय नस्ल हैं और आम तौर पर लगभग 11.8 वर्षों तक जीवित रहते हैं.