एक दिन पहले ही जब इस लिबास को पहने हुए नोरा दिखीं तो देखने वाले मदहोश ही हो गए.
सितारों से सजी चम-चम करतीं नोरा की तस्वीरें कैमरों में कैद करने की होड़ सी लग गई.
ऐसा लगा मानो कोई अप्सरा जमीं पर उतर आई हो.
नोरा के इस लुक ने दिल धड़का दिए.
कुछ दिन पहले नोरा इस ड्रेस में दिखीं तो दिलों में तहलका सा मच गया था.
हॉल्टर नेक वाली इस पीली ड्रेस से झांकता नोरा का बदमाश तिल तो मानो कहर ही ढा गया
आज भी इस लुक में नोरा को देख धड़कनें तेज हो जाती हैं.
नोरा फतेही की ये बॉडीकॉन मैक्सी ड्रेस भी काफी चर्चा में रही थीं.
थाई स्लीट कट वाली सैटिन येलो ड्रेस में नोरा का सिंपल का अंदाज लोगों के दिलों को भा गया
एक बार नोरा ने इस स्टाइल से साबित कर दिया था
उनसे बेहतर स्टाइल के मामले में और कोई नहीं.