1 Rupee Note: भारत में कऐ तरह के नोट पुराने ज़माने से निकलते आ रहे है, इसमें से आपके कई तरह के नोट नही देखे होंगे ।
पुराने अंग्रेजो के ज़माने के नोट 28 सालो पहले ही बंद कर दिए गए थे जिसके कारन यह नोट देखने के लिए नही मिलते है। वह लेकिन किसी न किसी के पास अपने एक क्लेशन में रखे हुए जरूर मिल जाते है।
लेकिन आप इन नोटों को ऑनलाइन वेबसाइट के जरिये अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बेच के अच्छी खासी रकम कामा सकते है। यह 1 रु का पुराना नोट आपका 7 लाख रु तक की कीमत आपको दे सकता है।
यह नोट पर इसे सबसे पहले ब्रिटिश काल में छापा गया था। इस पर उस समय के गवर्नर रहे जे डब्ल्यू कैली ने अपने हस्ताक्षर किए थे। साल 1935 में अंग्रेज सरकार ने प्रिंस विलियम की तस्वीर वाले इस नोट को जारी किया था।
यह नोट को बंद करने के बाद फिर से एक बार पुनः शुरू किया गया था लेकिन बाद में फिर सइ इस नोट को बेन कर दिया गया। जिसके चलते यह नोट की डिमांड और भी अधिक हो चुकी है।
आप इस 1 रु के नोट 70 – 80 के दसक के नोट को अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों में बेच के 7 लाख से अधिक रु तक काम सकते है इसे बेचने के लिए आपको कुछ इस तरह से कार्य करना होंगा।
1 Rupee Note: इस तरह से बेचें नोट
– इसे बेचने के लिए आपको सबसे पहले ही ebay की वेबसाइट पर जाना होगा।
– यहां जाकर आप खुद को सेलर के तौर पर रजिस्टर करना होगा।
– रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देना होगा।
– इसके बाद आपको अपने सिक्के या नोट के दोनों ओर की तस्वीर को अच्छे क्वालिटी में खींचकर अपलोड करना होगा।
– इसके बाद आपका यह पोस्ट उन सभी लोगों के पास जाएगा जिन्हें इन में रूचि होती है और आपके दिए फोन नंबर से वह आपको संपर्क कर सकेंगे।
sky blue bodycon dress में ananya pandey ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा,
Mika Di Vohti: मीका सिंह बनने वाले हैं दुल्हा, हल्दी- मेहंदी PHOTOS
Sapna Choudhary Weight Loss Journey: 80 किलो तक पहुंच गया था वजन,
स्क्रीनिंग पर बॉयफ्रेंड Arslan Goni संग पहुंचीं Suzzanne Khan हो गईं
स्क्रीनिंग पर बॉयफ्रेंड Arslan Goni संग पहुंचीं Suzzanne Khan हो गईं