1000 Rupees Note: भारत सरकार ने 8नवम्बर 2016 को 1000और 500रु के नोट को बंद कर दिया था जिसके बाद अब Currency News को लेकर बड़ा सवाल सामने आ रहा है जिसमे बताया जा रहा है अब 1हजार रूपए के नोट फिर से शुरू होने वाले है। नोटबंदी (notebandi date) के बाद से यह दूसरी बार खबर सामने आ रही है जिसमे बताया जा रहा है फिर से नोट शुरू होंगे या नही जिसके ऊपर बहुत बड़ा असमंजस बना हुआ है आइये जानते है क्या है सच्चाई।
यह भी देखे:- MP Ladli Bahan Yojana: लाड़ली बहन योजना के फॉर्म को करे इस तरह से तैयार जल्द होंगी प्रोसेस
देश में (Modi Government) ने कालेधन और गैरकानूनी तरह से चल रहे 500 और 1000रु के नोट मध्यरात्रि को बंद कर दिए थे जिसमे उसी समय 500 और 2000 रु के नोटों को लांच कर दिया था लेकिन जिसके बाद पुराने नोट रखे हुए थे जिसके बाद बैंक द्वारा उन्हें दिए हुए समय के अंदर बदलवाने की बात कही गयी थी जिसमे सभी लोगो ने इस नोट को बैंक के माध्यम से बदल दिया गया था।
यह भी देखे:- sapna choudhary dance: सपना ने स्टेज पर डांस करके दर्शको के दिलो को किया छल्ली
आरबीआई की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
RBI द्वारा प्रतिवर्ष अपनी रिपोर्ट को जारी किया जाता है जिसमे 31 मार्च 2022 को एक रिपोर्ट में बताया गया है की।(2000 Rupee note) के कुल 214.20 करोड़ नोट चलन में मौजूद हैं. ये कुल नोटों का 1.6% है. अगर मूल्य के हिसाब से देखें तो कुल 4,28,394 करोड़ रुपए के नोट सर्कुलेशन में हैं. वैल्यू के लिहाज से 13.8% नोट मौजूद हैं. इतनी बड़ी संख्या में नोट मौजूद होने के बाद भी अगर आपको नहीं दिख रहे हैं तो ये मत मानिए कि ये बंद हो रहा है या बंद हो गया है।
यह भी देखे:- Top 5 CNG के दीवाने लोगो ने छोड़ी Electric कार की दीवानगी, देती है इतना माइलेज
2016 में पुराने नोटों को बंद कर दिया गया था जिसमे 500 और 1000रु जे नोट रहे थे जिसके बाद उसकी नए नोटों को दिखाया गया है जिसमे मार्केट में अब धीरे धीरे 2000 के नोटों अब मार्केट में नही दिखाई डीइ रहे है जिससे यह भी दर है की यह बंद हो चुके है लेकिन अभी तक इसके ऊपर कोई अधिक टिपण्णी सामने नही आई।
यह भी देखे:– Urfi Javed नेट वाली ड्रेस पहनकर दिखने लगे इस तरह के पोज़ दंग रहे लोग