12 वीं के छात्र ने पिया जहर, इलाज के दौरान मौत। मुलताई के 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले युवक ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली है बताया जा रहा है की छात्र का 12 की परीक्षा चल रही है जिसमे उनके पेपर ठीक नही गए और वह इस बात को लेकर काफी परेशान रह रहा था जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया, छात्र की तबियत ख़राब होने की वजह से छात्र के पेपर ठीक नही जा रहे थे जिसकी वजह से यह कदम उठाया।
जांच अधिकारी उप निरीक्षक अरुण यादव के मुताबिक कुणाल बोहरपी अपने मौसा के घर मुल्ताई में रहकर 12वीं विज्ञान की पढ़ाई कर रहा था। छात्र के अर्द्ध वार्षिक परीक्षा चल रही थी जिसमे उसकी तबियत ठीक नही रह रही थी जिसकी वजह से उसके पेपर ठीक नही गए थे वह काफी अधिक परेशान रह रहा था।
छात्र को उल्टिया आने लगी जिसे देख कर परिजनों ने उसे हॉस्पिटल लेकर गए वहा उसका इलाज जारी रहा जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया छात्र का 2 दिन से इलाज जारी था लेकिन नही बच पाया।