2023 Tata Altroz टाटा की बेस्ट कार में से एक है टाटा अल्ट्रोज़ के पहले मॉडल लांच हुए है लेकिन अब यह और भी नए वेरिएंट को लांच करने की तैयारी कर रहे है। इसकी अभी टेस्टिंग के दौरान यह कार को कऐ बार देखा गया है। जिससे इसके बेहतरीन फीचर्स और सेगमेंट के मार्केट में जल्द आने की तैयारी में लगी है।
आपको सबसे पहले या बता दे की यह कार सीएनजी होंगी या इलेक्ट्रिक इसका अभी तक खुलासा नही हुआ है जिसके चलते इसकी स्पष्ठ पुष्ठी नही कर सकते है।
टेस्टिंग के दौरान 2023 टाटा अल्ट्रोज पूरी तरह से कैमोफ्लेज से ढकी हुई थी, जिससे इसके डिजाइन और लुक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन इसमें दिए गए डुअल टोन अलॉय व्हील्स को साफ देखा जा सकता है।
यह भी पढ़े:- Hero Splendor Plus अब मिल रही है सबसे सस्ते में, जाने आखिर कैसे और कहा
sunny leone ने लेटेस्ट photoshoot में ढाया कहर, दिलकश अदाओं पर
2023 Tata Altroz look
गौरतलब है कि मौजूदा मॉडल सिंगल टोन अलॉय व्हील के साथ आता है। इसके अलावा, इसके बाकी डिजाइन को मौजूदा मॉडल के समान ही रखे जाने की उम्मीद है।
इस तरह मॉडल में क्लोज्ड ऑफ-ग्रिल, अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर और स्टार पैटर्न के साथ फ्रंट एयर डैम जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
मार्केट में इससे टक्कर देने के लिए कई तरह की कार आ चुकी है जिससे यह भी बताया जा रहा है की इसमें नए तरह के अड्वान्स फीचर्स के साथ लांच होने की बात कही गयी है जो दूसरी कारो से बेहतर होने का दावा कर रहा है।
इसकी लांचिंग की बात करे तो यह जनवरी के बाद कभी भी लांच हो सकती है जिसके वजह से इसकी अभी तक कीमत और लांचिंग की बात अभी पूरी तरह से नही बताई गयी है।
यह भी पढ़े:– Yamaha RX 100 आ रही है फिर से अपना गर्दा उड़ाने, कैसा रहेंगा नया लुक
Janhvi kapoor new look: जानव्हि कपूर ने दिखाया अपना नए लुक, देखते रह गए फेन्स