28 हजार रुपय में घर ले आये स्पोर्ट लुक वाली Honda Shine, चलने में है मक्खन जैसे, हौंडा मोटोकॉर्प की बात करे तो यह कंपनी ने एक से बढ़कर एक बाइक दी है जिसमे हौंडा शाइन ने हाल ही में 100सीसी सेगमेंट वाली बाइक को लांच किया था जो Hero Splendor को सीधी टक्कर देने वाली थी लेकिन बढ़ते कीमत को देखते हुए हौंडा शाइन ने स्पोर्ट लुक को भी काफी अधिक लोकप्रियता मिल रही है लेकिन इसकी कीमत अधिक होने के चलते अक्सर लोग सेकंड हैण्ड ही लेना पसंद करते है आइये जानते है इस बाइक के बारे में और अधिक जानकारी।
यह भी देखे:- 2024 में Hyundai SUV की यह 3 कार मिलेंगी अपडेट वर्जन के साथ, मिल सकते है यह खास फीचर्स।
कंपनी ने इस बाइक में 123.94 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन लगाया हुआ है जो 10.74 Ps का पॉवर और 11 nm का पिक टॉर्क जनरेट करती है यह बाइक लगभग 65 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज ऑफर करती है यह बाइक में डिस्क ब्रेक और नॉन डिस्क दोनों तरह में उपलब्ध हो जाती है।
यह बाइक की ऐसे कीमत मार्केट में 95 हजार रूपए तक चले जाती है इतना ही नहि ऐसे कई साडी वेबसाइट है जो ऑनलाइन सेकंड हैण्ड ( Second hand bike) बाइक का व्यापर करती है जिसमे आप आसानी से इसके बारे में जानकारी लेकर इसे खरीद सकते है आइये जानते है इस बाइक की कीमत क्या है।
Olx पर पहला ऑफर है जो 2015 का मॉडल है अभी तक यह बाइक 28 हजार किमी तक चली हई है इसकी कीमत की बात करे तो 30,000रु रखी गयी हैं जो एक दम बेस्ट कंडीशन में दिखाई दे रही है खरीदने का मन करता है तो इसे पहला विकल्प चुन सकते है।
यह भी देखे:- आ गयी मार्केट में 34 किमी का माइलेज देने वाली Maruti की यह दमदार कार, मिलतें है अलग अलग वेरिएंट में।
दूसरा ऑफर भी olx पर ही दिया गया है इस बाइक का मॉडल 2012 का है यह अभी तक 43,000किमी तक चली हई है इसकी कीमत 32,000 रूपए रखी गयी है यह भी एक दम बेस्ट कंडीशन में उपलब्ध करवाई गयी है।
तीसरा ऑफर भी olx पर मिलता है यह बाइक अच्छी कंडीशन की है जिसे मेंटेन करके रखा गया है यह बाइक 2015 का मॉडल है अभी तक 55000 किमी चली हुई है यह बाइक की असल में कीमत 35 हजार रूपए रखी गयी है जो एक दम बेस्ट कंडीशन में उपलब्ध है ।
यदि आप इन्हें खरीदना चाहते है तो इसकी वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है और ध्यान रखे की यदि आपसे कोई पहले रूपए मांगे या किसी तरह की फीस या डॉक्यूमेंट मांगता है तो न देवे पहले इसके बारे में पूरी जांच पड़ताल जरूर करे जिसके बाद इसे ख़रीदे।
यह भी देखे:- TVS Raider 125 ने हौंडा और बजाज की 125 सीसी सेगमेंट वाली बाइक की निकाली हेकड़ी, बोलती कर दी बंद
2 thoughts on “28 हजार रुपय में घर ले आये स्पोर्ट लुक वाली Honda Shine, चलने में है मक्खन जैसे”