PAN Card: पैन कार्ड के बिना आज के समय में कोई भी काम नहीं किया जा सकता है. ऐसे में अगर आपका पैन कार्ड खो गया है e-Pan तो आइए जानते हैं अब आपके लिए आसान विकल्प क्या है.
PAN Card : पैन कार्ड वर्तमान में बेहद महत्वपूर्ण हो गया है
इस नई वेबसाइट से मिनटों में करें e-Pan डाउनलोड
आजकल किसी भी काम को करने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है
पैन कार्ड (PAN Card) एक जरूरी दस्तावेज हो गया है. आजकल सरकारी से लेकर निजी काम को करने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य हो गया है.
बैंक में अकाउंट खोलना हो, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड लेना हो या फिर आइटीआर दाखिल करना हो, हर जगह पैन कार्ड अनिवार्य है. ऐसे में अगर आपका पैन कार्ड कहीं खो जाता है तो आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा.
अब आप आसानी से अपना ई-पैन कार्ड (e-Pan Card) इनकम टैक्स की नई वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. आइये जानते हैं ई-पैन कार्ड (e-Pan Card Download) की पूरी प्रक्रिया.
ऐसे करें पैन नंबर से ई-पैन डाउनलोड
1. सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर लाॅगइन करें.
2. अब आप ‘Instant E PAN’ पर क्लिक करें.
3. इसके बाद, ‘New E PAN’ पर क्लिक करें.
4. अब आप अपना पैन नंबर लिखें.
5. अगर आपको अपना पैन नंबर नहीं याद है तो अपना अपना आधार नंबर लिखें.
6. यहां कई नियम और शर्तें दी गई है उसे ध्यान से पढें फिर ‘Accept’ पर क्लिक करें.
7. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे लिखें.
8. अब दी गए डीटेल्स को पढ़ने के बाद ‘Confirm’ करें.
10. अब आपके आपके ईमेल आइडी पर आपका पैन पीडीएफ फाॅर्मैट में जाएगा.
11. यहां से आप अपना ‘e-Pan’ डाउनलोड कर लें.
पैन-आधार का लिंक होना है जरूरी
ध्यान दें, अगर आपको अपना पैन नंबर याद नहीं है या आप कंफ्यूज हैं तब आप अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) की मदद से ई-पैन कार्ड (e-Pan Crad) डाउनलोड कर सकते हैं.
लेकिन इसके लिए आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड का लिंक होना अनिवार्य है. अगर आपका पैन और आधार लिंक नहीं है तो आप ई-पैन डाउनलोड नहीं कर पाएंगे.