Petrol-Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों ने आज (30 मई) को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. बीते 21 मई को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइड ड्यूटी कम की थी.
इसके बाद देश भर में पेट्रोल-डीजल का के रेट कम हुए थे. केंद्र सरकार के फैसले के बाद कुछ राज्यों ने भी पेट्रोल-डीजल से वैट घटा दिया था.
सरकार ने दी लोगों को राहत
Table of Contents
बता दें कि लगातार बढ़ती महंगाई को देखते हुए केंद्र सरकार ने बीते 21 मई को पेट्रोल-डीजल की कीमत कम की थी. सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम करके लोगों को बड़ी राहत दी थी.
इसके बाद देश में 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया.
क्या है आज का भाव?
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
इस साल कितने बदले दाम?
गौरतलब है कि साल 2022 के शुरुआत यानी 1 जनवरी 2022 को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर थी, जबकि डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था.
इसके बाद से ही कई बार पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव देखने को मिला. रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद देश में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छूने लगे.
6 अप्रैल तक पेट्रोल-डीजल में करीब 10 रुपये का इजाफा हुआ. लेकिन 21 मई को केंद्र सरकार की पहल के बाद लोगों को एक बार फिर से राहत मिली.