Gold and Silver Price: काफी दिनो से सराफा बाजार मे चाँदी की बहुत अधिक सुरखिया चल रही थी आज वायदा गिरने की वजह से चाँदी 1000 रु तक सस्ती हो चुकी है ,
आपको बता दे की शादियो के सीजन मे सोना सस्ता हो चुका था और चाँदी के दाम लगातार बढ़ते ही जा रहे थे लेकिन एक वायदा गिरने के कारण अचानक ही 1000 रु तक सस्ता हो चुका है ।
और अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सटोरियों की बिकवाली से सोने और चांदी वायदा में जोरदार गिरावट देखि गई। कामेक्स पर सोना 18 डालर टूटकर 1838 डालर प्रति औंस और चांदी 34 सेंट घटकर 21.65 डालर प्रति औंस तक हो गई।
और वायदा टूटने के साथ हाजर में सोना केडबरी 500 रुपये टूटकर 52050 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1000 रुपये घटकर 62100 रुपये प्रति किलो रह गई।
Gold and Silver Price इंदौर सराफा बाजार में सोने और चांदी का रेट
इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद- 52050 सोना (आरटीजीएस) 52050 सोना 22 कैरेट (91.60) 47670 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया।
मंगलवार को सोना 52550 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 62100 चांदी कच्ची 62200 चांदी 62300 रुपये प्रति किलो बोली गई। मंगलवार को चांदी 63100 रुपये पर बंद हुई थी