Shocking Accident News: बैतूल. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में गुरुवार रात दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. बैतूल परासिया मार्ग पर पड़ने वाले रानीपुर थाना इलाके के खमालपुर गांव के पास स्विफ्ट कार में अचानक आग लग गई.
इस आग में इंजीनियर जिंदा जल गया. पुणे से बैतूल ससुराल आया मृतक भगवान हनुमान के दर्शन कर लौट रहा था. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
रानीपुर थाने के टीआई सरविंद धुर्वे ने बताया कि मृतक कार चालक का नाम सुनील सिंडप्पा था. वह पुणे का रहने वाला था. उसका पुणें में ट्रेडिंग का काम था.
सुनील बैतूल में अपने ससुराल आया हुआ था. गुरुवार शाम वो परासिया रोड स्थित हनुमान डोल मंदिर दर्शन करने गया था. मंदिर में दर्शन के बाद सुनील ने आगे रानीपुर से नाश्ता पैक करवाया और वापस बैतूल के लिए रवाना हुआ.
खमालपुर के पास उसकी चलती कार में अचानक आग लग गई और उसने कार से नियंत्रण खो दिया.
पुलिस ने बताया कि कार का नियंत्रण बिगड़ने के बाद वह सीधे सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई. टक्कर के बाद कार के पूरे दरवाजे लॉक हो गए. सुनील बाहर नहीं निकल सका और उसकी जल गया.
हादसे के वक्त एक बाइक सवार वहां से गुजर रहा था. उसने घटना देखी तो उसके होश उड़ गए. वह कार के पास गया और बचाव करने की कोशिश की, लेकिन हादसे को नहीं रोक सका. उ
सने पुलिस को बताया कि जलती कार से सुनील दिखाई दे रहा था, लेकिन उसके शरीर में किसी भी तरह की हलचल नहीं थी.
Shocking Accident News: मदद पहुंचने तक हो चुका था हादसा
टीआई धुर्वे ने बताया कि जैसे ही हादसे की खबर लगी, पुलिस के जवान तुरंत मौके पर पहुंच. लेकिन, तब तक बहुत देर हो गई और कार पूरी तरह जल चुकी थी.
उसके बाद पुलिस ने थोड़ा इंतजार किया और जैसे-तैसे युवक के शव को कार से निकाला. शव को निकालने के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.