Maruti Suzuki Celerio बदलते समय के साथ साथ लोगो का रहने का तरीका भी बादल जाता है । मोटर साइकिल की जगह अब कार लेना पसंद करते है।
लेकिन देखा जाता है की चोटी कार लेते है लेकिन इसमे सबसे पहले माइलेज की बात होती है , लेकिन मारुति की कारो को माइलेज बहुत अच्छा मिलता है , और इसके साथ साथ डिज़ाइन भी बहुत अच्छी मिलती है ।
celerio की मार्केट मे अधिक डिमांड होने के कारण यह कुछ ही दिनो के अंदर इसकी बिक्री मे बहुत अधिक उच्छाल देखने के लिए मिला है , और यह बहुत अधिक डिमांडेड कार बन चुकी है ।
Maruti Suzuki Celerio के अब तक 6,398 यूनिट बिक चुके हैं, जबकि पिछले साल इसी महीने में इसके पिछले मॉडल के केवल 159 यूनिट ही बिके थे. इसके साथ ही वाहन ने सालाना बिक्री के आधार पर 3,924 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की.
कार की बिक्री में हुई बढ़ोतरी के कई कारण हैं. यह एक लीटर पेट्रोल में 26.68 km का माइलेज देती है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.25 लाख रुपए है.
इसके अलावा मारुति सेलेरियो में 32 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जिससे आप लंबा सफर आराम के साथ कर पाएंगे, तो चलिए आपको बताते हैं कि कार में ऐसी क्या विशेषताएं हैं, जिनसे कार की बिक्री अचानक इतनी बढ़ गई.
Maruti Suzuki Celerio मारुति सुजुकी सेलेरियो के फीचर्स
सेलेरियो में अब पैसेंजर्स को ज्यादा स्पेस मिलेगा. कार के अंदर फर्स्ट-इन-सेगमेंट हिल होल्ड असिस्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे.
कार में शार्प डैश लाइन्स के साथ सेंटर-फोकस विजुअल अपील, क्रोम एक्सेंट के साथ ट्विन-स्लॉट एसी वेंट्स, नया गियर शिफ्ट डिजाइन और अपहोल्स्ट्री के लिए नया डिजाइन दिया है.
इसमें 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो डिस्प्ले लगाया गया है, जो ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है.
मारुति सुजुकी सेलेरियो का डिजाइन
मारुति सुजुकी सेलेरियो का डिजाइन कन्टेम्परेरी है. यह बड़ी बलेनो और स्विफ्ट जैसा लगता है. नतीजन सेकेंड जनरेशन की सेलेरियो का लुक काफी आकर्षक लग रहा है और खरीदारों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
मारुति सुजुकी सेलेरियो का माइलेज
मारुति सुजुकी सेलेरियो की सबसे बड़ी खासियत इसका माइलेज है. यह एक लीटर पेट्रोल में 26.68 km का माइलेज देती है. मारुति सेलेरियो में 32 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है.
सेलेरियो आज देश में सबसे किफायती ICE कार है. वहीं सेलेरियो का CNG ट्रिम 35.60 किमी प्रति घंटा का माइलेद देता है.
मारुति सुजुकी सेलेरियो का कीमत
ऑटोमेकर ने सेलेरियो को अपने प्रतिद्वंद्वियों पर मजबूत बढ़त बनाने के लिए इसकी कीमत किफायती रखी है. मारुति सुजुकी सेलेरियो रेंज 5.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 7.00 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
मारुति सुजुकी सेलेरियो का इंजन
सेलेरियो 1.0-लीटर 3-सिलेंडर NA पेट्रोल मोटर के साथ उपलब्ध है, जिसे PS का पीक पावर आउटपुट और अधिकतम टॉर्क का Nm देने के लिए तैयार किया गया है. सेलेरियो की मोटर शहरी सड़कों पर दौड़ने के लिए बेहतरीन है .
इसके अलावा यग फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के विकल्प के साथ भी उपलब्ध है. इसे 6-स्पीड MT या 6-स्पीड AT में जोड़ा जा सकता है.
मारुति सेलेरियो के सेफ्टी फीचर्स
कार में डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD जैसे फीचर्स मिलेंगे. कंपनी का दावा है कि नई सेलेरियो फ्रंटल-ऑफसेट, साइड क्रैश और पैदल यात्री सुरक्षा जैसे सभी भारतीय सुरक्षा नियमों का पालन करती है.
यह 6 कलर्स में उपलब्ध है, जिसमें सॉलिड फायर रेड और स्पीडी ब्लू के साथ आर्कटिक व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्लिस्निंग ग्रे, कैफीन ब्राउन, रेड और ब्लू शामिल हैं.