Gold Rate Today: मध्य प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश की दस्तक से वैवाहिक सीजन वालों की गहनों में डिमांड अटकने लगी है।
वहीं अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस पर सटोरियों की बिकवाली आने से वायदा टूट गया।
कामेक्स पर सोना 8 डालर घटकर 1831 डालर प्रति औंस और चांदी 30 सेंट घटकर 21.14 डालर प्रति औंस रह गई। इससे घरेलू बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट रही।
इंदौर में चांदी करीब 650 रुपये घटकर 60800 रुपये प्रति किलो और सोना 125 रुपये घटकर 52025 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।
कामेक्स पर सोना ऊपर में 1831 नीचे में 1821 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 21.14 नीचे में 20.79 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
Gold Rate Today: इंदौर सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट
इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 52025 सोना (आरटीजीएस) 52025 सोना (91.60 कैरेट)47650 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया।
गुरुवार सोना 52150 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 60800 चांदी कच्ची 61550 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 60900 रुपये प्रति किलो बोली गई।