Funny Video : वक्त और जमाना बदलने के साथ-साथ काफी कुछ बदल चुका है. पहले जहां सीधे शादियों में ही कपल की फोटो खिंचा करती थी, वो भी नाते-रिश्तेदारों के बीच में, वहीं अब ज़माना फोटोशूट का है.
शादी के पहले से ही फोटोशूट का सिलसिला शुरू हो जाता है, जो शादी के बाद हनीमून तक चलता रहता है. अब ज़माने को दिखाना है,
तो इसमें क्रिएटिविटी भी जमकर दिखाई जाती है. कुछ ऐसा ही क्रिएटिव फोटोशूट इस वक्त वायरल हो रहा है.
फोटोग्राफर ने दूल्हा-दुल्हन से कुछ इस तरह पोज़ करवाया कि मामला कुछ का कुछ हो गया. अब ये मज़ेदार वेडिंग फोटोशूट (Funny Video) लोगों को खूब हंसा रहा है.
पहले तो आम सा लगने वाला ये फोटोशूट जैसे ही आगे बढ़ा, वैसे ही गजब कांड हो गया और देखने वाले लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. आप भी इस वीडियो को ज़रूर देखिए.
Funny Video : पानी-पानी हो गए दूल्हा-दुल्हन
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक वेडिंग फोटोशूट होता हुआ दिखाई दे रहा है. फोटोग्राफर अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए उनके हाथ में छाता पकड़ा दिया और फिर ऊपर से एक शॉवर का भी सेटलमेंट कर दिया.
फोटोशूट शुरू हो जाता है और जैसे ही शॉवर चालू किया जाता है, उससे बौछार के बजाय इतना तेज़ पानी गिरता है कि दूल्हा-दुल्हन पानी-पानी हो जाते हैं.
उनका छाता भी पानी की धार में टूट जाता है. कपल को कुछ समझ ही नहीं आता कि आखिर वे इस सिचुएशन में करें क्या ?
7 सेकेंड के वीडियो को देख आई हंसी
इस मजेदार वीडियो को ट्विटर पर @FredSchultz35 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है- आपके वेडिंग डे पर बारिश का गुड लक.
हमें थोड़ी बारिश चाहिए. वीडियो को 26 जून को शेयर किया गया है, जिसे 17 हज़ार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं और सैकड़ों लोगों ने लाइक किया है.
वीडियो पर लोगों ने मज़ेदार प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूज़र ने कहा कि उसकी शादी में बिजलियां कड़की थीं और लाइट भी चली गई थी, फिर शादी 3 साल बाद टूट गई.