Weather Updates : भोपाल. मॉनसून का इंतजार खत्म हुआ. शुक्रवार को राजधानी भोपाल में मॉनसून की पहली बारिश हुई. पहली ही बारिश में शहर तरबतर हो गया. उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली लेकिन जगह-जगह जलभराव ने समस्या पैदा कर दी.
शुक्रवार दोपहर से राजधानी भोपाल में इस मानसून सीजन की पहली झमाझम बारिश हुई. बारिश का दौर करीब 2 घन्टे तक जारी रहा.
लेकिन पहली ही बारिश आम लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई. भोपाल से कई इलाकों में जलभराव जैसी स्थिति सामने आयी.
रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक की ओर जाने वाली सड़क पर भारी जलभराव हो गया. इसलिए पूरे रास्ते पर ट्रैफिक जाम के हालात बन गए.
बीच सड़क पर पानी भरा होने के कारण कई वाहन चालकों को वापस लौटना पड़ा तो वहीं कई लोग बीच पानी में फंसे हुए नज़र आए.
Weather Updates कई इलाकों में जलभराव
शहर के व्यस्तत्म व्यावसायिक इलाके एमपी नगर में भी कई जगहों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिली. वाहन चालकों और राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
इसके अलावा कुछ अन्य इलाकों से भी जलभराव की खबरें सामने आयीं.
यलो अलर्टvबारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. मौसम वैज्ञानिक एसएन साहू के अनुसार प्रदेश में आने वाले दो-तीन दिनों में अच्छी बारिश की संभावना है.
लिहाजा प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश का यलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है. हरदा, छिंदवाड़ा, खंडवा, शिवपुरी, बुरहानपुर, उज्जैन, धार, बैतूल, दमोह, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, पन्ना,
झाबुआ, दतिया, भिंड, शिवपुरी, सतना, कटनी, छतरपुर, डिंडोरी, खरगोन, रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
ऑरेंज और रेड अलर्ट
भोपाल, मंदसौर, आगर, राजगढ़, सागर, रायसेन, नीमच,इंदौर, गुना, सिवनी, अशोकनगर, सीधी ,शहडोल, उमरिया, सिंगरौली, बालाघाट में भी गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है.
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. शाजापुर, सीहोर, विदिशा और देवास में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना के कारण मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.