Share Market: फिर से लुड़का शेयर बाजार , 98 % लुड़का सेंसेक्स

Share Market: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुआ. आज के कारोबार में एनर्जी, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही जबकि बैंकिंग, आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली.

कारोबार के अंत में बीएसई (BSE) का सेंसेक्स 98 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 53,416.15 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी 28 अंक यानी 0.18 फीसदी टूटकर 15,938.65 के स्तर पर बंद हुआ.

बुधवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले सत्र में यानी बुधवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 372.46 अंक यानी 0.69 फीसदी गिरकर 53,514.15 अंक पर बंद हुआ था.

इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 91.65 अंक यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 15,966.65 अंक पर आ गया था.

जून में थोक महंगाई के मोर्चे पर मिली राहत, मई के 15.88% से घटकर 15.18% पर आई
वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से 14 जुलाई को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जून में देश की थोक महंगाई दर में हल्की गिरावट देखने को मिली है और ये मई के 15.88 फीसदी से घटकर जून में 15.18 फीसदी पर आ गई है.

इसके 15.50 फीसदी पर रहने का अनुमान था. गौरतलब है कि मई में थोक महंगाई दर पिछले 3 दशकों के हाइएस्ट लेवल पर रही थी. वहीं जून 2021 में देश की थोक महंगाई दर 12.07 फीसदी पर रही थी.

बिल गेट्स दान करेंगे 20 अरब डॉलर
दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल बिल गेट्स ने 20 अरब डॉलर दान करने का ऐलान किया है. वह बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill and Melinda Gates Foundation) को यह पैसा दान करेंगे.

यह फाउंडेशन इस पैसे से सालाना ज्यादा पैसा डिस्ट्रिब्यूट कर सकेगा. बिल गेट्स दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर है.

share marke 2t 2

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!