Chhindwara Road Accident: छिंदवाड़ा के समसवाडा में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें नायाब तहसीलदार के वाहन ने सामने से आ रहे वन विभाग के एसडीओ की कार को टक्कर मार दी जिससे कार में सवार ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई .
जबकि एसडीओ और उनकी पत्नी बुरी तरह से घायल हो गई । घायलों को नागपुर रेफर किया गया है। दरअसल घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है ।
बैतूल में पदस्थ पश्चिम वन मंडल के एसडीओ विजयेंद्र खोब्रागडे अपनी पत्नी अनामिका कनोजिया के साथ बालाघाट की तरफ से नॉट रहे थे तभी चौरई विकास खण्ड के समसवाड़ा गांव के नज़दीक छिंदवाड़ा की तरफ आ रही नायब तहसीलदार गीता रहांगडाले के बोलेरो वाहन से उनकी कार टकरा गई ।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार चला रहे चिचोली निवासी ड्राइवर जगदीश यादव की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि एसडीओ खोब्रागडे का हाथ फ्रैक्चर हो गया जबकि उनकी पत्नी अनामिका कनोजिया के सिर तथा कान में गम्भीर चोटे आई है।
प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत में नागपुर रेफर कर दिया है । बता दें कि एसडीओ की धर्मपत्नी अनामिका कनौजिया भी रेंजर है और वह भी उन्हीं के साथ बेतूल में पदस्थ है।
Chhindwara Road Accident: नायब तहसीलदार भी हो गई घायल
इस सड़क हादसे में चौरई में पदस्थ नायब तहसीलदार गीता रहांगडाले भी गंभीर रूप से घायल हो गई और उनके ड्राइवर के दोनों पैरों में गंभीर चोट आई है जिससे उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है ।
नायब तहसीलदार और उनके ड्राइवर को भी गंभीर हालत में नागपुर रेफर किया गया है । घटना की सूचना मिलने पर जगदीश यादव का परिवार उनका शव लेने चौरई के लिए रवाना हो गया है ।