Multai Big News: आज ग्राम मासोद के बाजार चौक में सिरडी, पीपलपानी ,साईखेड़ा ,वायगाव ,पीपलढाना, मासोद, जामगाव, दातोरा, चिचखेडा, देवझिरी, खेड़ीरामोसी, सांवगी, एवं आष्टा के सभी किसानो द्वारा एवं मकरधवज सूर्यवंशी ने बताया
कि क्षेत्र के जितने भी किसान भाई पारसडोह परियोजना की नहर से वंचित रह गए हैं या क्षेत्र के ऐसे गांव जिन्हे पानी की समस्या के कारण फसलो का लाभ नहीं मिल रहा है
उन किसान भाईयों के लिए किसान समिति के लोगों द्वारा भोपाल जाकर शासन से 3 अलग जगहों पर नये बांध बनाने की मांग की है
Multai Big News:
(1)कवडिया पर, वर्धा नदी पर वर्धा टू बांध, जिसकी फाईल वल्लभ भवन पहुंच चुकी है । जो शासन के पास ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है,
जिससे _ ग्राम, पाबल, पट्टन, ईसापुर, झिरी, तरूड, आमनाथ, तिवरखेड़, वंडली की लगभग 4 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी ।
2, नागाढाना, गेहूबारसा के पास माडू नदी पर जिसे मुलताई जलसंसाधन के द्वारा सर्वे कराकर विभाग को प्रस्ताव भेजने को तैयार हो गये जिससे क्षेत्र की 5 से 6 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी ।
3,अंभोरा नदी पर खेड़ीरामोसी और सांवगी के बीच में डैम बनाने की मांग की है जिसके विषय में ग्राम, आष्टा,सांवगी खेड़ीरामोसी, दातोरा, मासोद, वायगाव, साईखेड़ा, सिरडी के सरपंचो से एक वर्ष पूर्व ही प्रस्ताव पारित करवाकर,
सासंद जी की अनुशंसा करवाकर भोपाल में श्री डॉ हेमंत देशमुख जी के मार्गदर्शन से जलसंसाधन मंत्री श्री तुलसारामजी सिलावट के द्वारा पत्र जारी करवा कर मुलताई जलसंसाधन को भेज कर रिपोर्ट मंगाई गई थी, इस नये डैम बनाने से,
ग्राम, _ आष्टा, सावंगी, खेड़ीरामोसी, चिचखेडा, देवझिरी, दातोरा, मासोद, वायगाव,पीपलढाना साईखेड़ा, सिरडी, पीपलपानी की लगभग 6 से 7हजार हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी किंतु मुलताई जल संसाधन के द्वारा यहाँ पानी की (इल्ड) आवक की कमी बताइ जा रही है
और हवाला दिया गया है कि यहां डैम बनाने से पारसडोह 100 वर्षो में 75 वर्ष ही भरेगा । इसलिए यहां डैम नहीं बनाने की बात कही है
जिसे लेकर इन 10 गांव के किसानों मे रोष व्यापत है किसानो के द्वारा आंदोलन की चेतावनी दी है कि सरकार ने यहां डैम नहीं बनवाया तो हम 10 गांव के किसान सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे । किसानो का कहना है कि ।
(1) ताप्ती नदी के उत्पति स्थल मुलताई से चंदोरा बांध की दुरी 10 से 12 किलोमीटर है और चंदोरा बांध प्रति वर्ष पुरा भरता है ।, चंदोरा से पारसडोह की दुरी 15 से 16 किलोमीटर है ।
(2)तवा नदी के उत्पति स्थल से देहगुड़ जलाशय की दुरी 14 से 15 किलोमीटर है, जो प्रति वर्ष पुरा भरता है ।और देहगुड़ जलाशय से पारसडोह की दुरी भी लगभग 14 से 15 किलोमीटर है ।
(3)अंभोरा नदी के उत्पति स्थल गोपालतलाई से सांवगीके बीच की दूरी 16 से 17 किलोमीटर है ।और सांवगी से पारसडोह की दुरी भी लगभग 14 से 15 किलोमीटर है ।
जिसके कारण नवनिर्मित पारसडोह डैम और सांवगी के बीच में डैम बनाने पर पानी की आवक में कोई कमी नहीं होगी । पिछले 50 वर्षों के वर्षा के आकलन के अनुसार हमारे जिला मे वरषा का अच्छा रिकॉर्ड रहा है ।
हमारे यहां देहगुड़ जलाशय से प्रति वर्ष पुरा भरने के बाद कई क्युबिक मीटर वर्षा का पानी गेट खोलकर छोड़ दिया जाता है ।
चंदोरा जलाशय से प्रति वर्ष पुरा भरने के बाद कई क्युबिक मीटर वर्षा का पानी गेट खोलकर छोड़ दिया जाता है ।
पिछले साल नवनिर्मित पारसडोह जलाशय से गेट खोलकर कई MCM पानी छोड़ दिया गया । एवं 7 जून से आज दिनांक तक पारसडोह जलाशय से लगभग 20 से 25 MCM पानी छोड़ा गया होगा ।
जबकि सांवगी और खेड़ीरामोसी के बीच 15 से 20 MCM का ही बांध बनेगा ।
किसानों के अनुसार विभाग द्वारा नवनिर्मित पारसडोह जलाशय से प्रति वर्ष 30 से 40 MCM पानी छोड़ा जायेगा ।
इसलिए सांवगी के पास 15 से 20 MCM पानी का नया डैम बनाने में मुलताई जलसंसाधन को परेशानी नहीं होनी चाहिए ।
क्षेत्र में यह तीनों बांध के बनने पर हमारे क्षेत्र में भूमिगत जल इसतर बढ़ेगा पशुओं को एवं पीने के पानी की समस्याओ की किल्लत खत्म हो जाएगी तथा किसानों का आर्थिक विकास एंव रोजगार बढ़ेगा
.Hardik Pandya Shirtless: हार्दिक पंड्या की Greece PIC VIRAL Natasa
.Miss Universe Harnaaz Kaur Sandhu ने चेयर पर बैठ बिखेरे bold के जलवे,
.Harnaaz Kaur Sandhu Troll: फैशन सेंस देख पकड़ लेंगे सिर! मिस यूनिवर्स
.Sapna choudhary Dance Video: दूधिया रोशनी में सपना चौधरी ने धांसू ड
.Fashion Faceoff: Kriti Sanon या Kiara Advani, शरारा सेट में किसने
,Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी ने ‘बंदूक मार गई’ पर किया स्ट
,Petrol Diesel Prices : कच्चे तेल के रेट हुये सस्ते, जाने आज के पेट्रोल और डीजल के नए रेट
,Koffee With Karan 7: wife twinkle को समझाने के लिए Akshay Kumar को कर,
,Miss Universe Harnaaz Kaur Sandhu ने चेयर पर बैठ बिखेरे bold के जलवे,
,Miss Universe Harnaaz Kaur Sandhu ने चेयर पर बैठ बिखेरे bold के जलवे,
,Sapna choudhary Dance Video: दूधिया रोशनी में सपना चौधरी ने धांसू ड