Gold Update : कुछ दिनो सोने और चाँदी के दामो को लेकर बढ़ी बढ़ी खबरे आ रही है जिसमे अभी सोने की कीमतों मे बढ़ोतरी की बट्ट काही है ।
सोने की कीमतों मे कुछ दिनो से कमी थी लेकिन अभी इसके दामो मे बढ़ोतरी देखने के लिए मिल सही है ।
सोने के दामो मे इस साल के अंत तक कैसे दाम रहेंगे इसका अभी भरोषा नहीं है , लेकिन शादियो के सेजन से लेकर अभी तक सोने की कीमतों मे काफी कमी देखने के लिए मिल रही है ।
कमोडिटी एक्सपर्ट और केडिया एडवाइजरी के डाइरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि सोने में गिरावट का अभी वही ट्रेंड चल रहा जो साल 2008 की महामंदी और साल 2020 की महामारी के दौरान था.
मौजूदा समय में भी निवेशकों पर मंदी और महंगाई का दोहरा दबाव है. ग्लोबल मार्केट में निवेशकों को मंदी का डर है और उनका पूरा जोर अभी खाने-पीने की वस्तुओं को जुटाने पर लगा है.
ऐसे में महंगाई और मुश्किल पैदा कर रही, क्योंकि उन्हें भविष्य के लिए रकम बचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. जैसे ही ये माहौल थोड़ा नरम पड़ेगा, सोना फिर सरपट भागेगा.
लेकिन अभी बढ़ती महंगाई को देखते हुये इसमे दामो को तुरंत नहीं बढ़ाया जा रहा है , लेकिन जैसे ही इसमे छूट मिलती है तो सोने की कीमतों मे फिर से बढ़ोतरी हो जाएंगी।
Gold Update : कैसा दिख रहा सोने का माहौल
सोने में तेजी पकड़ने के लिए आमतौर पर पांच मुख्य कारक भूमिका निभाते हैं और मौजूदा सिनेरियो को देखें तो अभी ये पांचों कारक ही दिख रहे हैं.
1- मंदी : अमेरिका, यूरोप सहित एशिया के भी ज्यादातर देशों पर मंदी का खतरा मंडरा है और जब भी मंदी की बात होती है तो निवेशक स्थायी एसेट के रूप में सोने का रुख करते हैं.
2- महंगाई : दुनियाभर में अभी महंगाई ने नाक में दम कर रखा है. इसका असर हर तरह के निवेश पर दिखता है, जिससे निवेशक एक बार फिर सोने की तरफ भागते हैं.
3- भूराजनैतिक तनाव : रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध ने दुनियाभर में अस्थिरता पैदा कर दी है. ऐसे भूराजनैतिक तनावों के बीच सोने की मांग अपने आप बढ़ जाती है.
4- इक्विटी में गिरावट : अमेरिका से लेकर भारतीय शेयर बाजार तक लगातार गिरावट से जूझ रहे. भारत का बाजार तो रिकॉर्ड हाई से करीब 7 हजार अंक नीचे है. ये हालात सोने में निवेश को बढ़ावा
देते हैं.
5- शादियों का सीजन : भारत में सबसे ज्यादा सोने की बिक्री शादियों के सीजन में होती है, जो आगे शुरू होने वाला है. पिछले साल भी 1 हजार टन से ज्यादा सोना आयात किया गया था.
फिर क्यों नहीं बढ़ रहे दाम
ऐसे में सवाल उठता है कि जब सोने के पक्ष में पूरा माहौल बना हुआ है तो इसकी कीमतों में उछाल क्यों नहीं दिख रहा.
इस पर अजय केडिया कहते हैं कि महंगाई अभी काफी ज्यादा है और लोगों में सबसे पहले खाने-पीने की वस्तुओं को जमा करने का लक्ष्य है.
दुनियाभर में कमोडिटी पर दबाव चल रहा है. गेहूं, चावल, कपास जैसी जरूरी कमोडिटी के दाम बेतहाशा बढ़ रहे हैं. एक बार महंगाई थोड़ी नरम पड़े तो निवेश भी शुरू होगा.
.MX Player Bold web Series सबसे ज्यादा देखी जाने वाली है।
.इस web series मे दूसरे मर्दो के साथ करती है ऐसा काम, नवी नवेली है दुल्हन
.New Web Series: यह दूसरे मर्दो के साथ बनाती है संबंध, देखे वीडियो
.Kajol करेंगी यह bold web Series मे काम, निभाएँगी यह किरदार, जाने
.Aasram Web Series मे काम करने वाली की bold photo हुई viral
.यह web series सबसे ज्यादा देखी जाने वाली है, हेडफोन लगाकर जरूर देखे।
.Kavita Bhabhi Web Series: ओटीटी की सबसे बोल्ड वेब सीरीज को खुले कमरे
.Sneha Bhabhi Web Series मे दिखाये ऐसे सीन की दर्शको के छूटे पसीने, देखे फोटो
.OTT पर सबसे रेकॉर्ड तोड़ Web Series , भूल जाएंगे आप कविता भाभी और आश्रम को , 1 बार जरूर देखे