IPS Success Story: यह IPS फिल्मो में भी कर चुकी है काम, जाने IPS बन्ने तक का सफ़र

IPS Success Story: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की कहानी अन्य के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन जाती है.

इसके पीछे की वजह उनकी मेहनत और लगन होती है. ऐसी ही कहानी आईपीएस अफसर सिमाला प्रसाद की है.

सिमाला का जन्म 8 अक्टूबर 1980 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल हुआ था. वह मध्य प्रदेश कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं.

सिमाला नक्सली क्षेत्र में अपने बेखौफ अंदाज के लिए जानी जाती हैं.

IPS Success Story: बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हैं सिमाला

आईपीएस ऑफिसर सिमाला प्रसाद (IPS Officer Simala Prasad) ने अपनी पढ़ाई सेंट जोसफ कोएड स्‍कूल से शुरू की थी.

इसके बाद उन्होंने ‘स्‍टूडेंट फॉर एक्‍सीलेंस’ (Student For Excellence) से बीकॉम किया और फिर भोपाल के बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी में पीजी किया. वे गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं.

DSP के पद पर भी कर चुकी हैं काम

आईपीएस बनने से पहले सिमाला पीएससी परीक्षा पास करने के बाद पहली पोस्टिंग डीएसपी के तौर पर मिली थी.

उसी दौरान यानि कि 2010 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की और आईपीएस ऑफिसर बन गईं (Simala Prasad IPS).

सेल्फ स्टडी के दम पर हासिल की सफलता

डीएसपी के पद पर रहने के साथ ही वे यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करती रहीं.

सेल्फ स्टडी करके अपने पहले ही प्रयास में उन्होंने परीक्षा पास कर ली थी. सिमाला का मानना है कि सिविल सर्विसेज परीक्षा को सही गाइडेंस और सेल्फ स्टडी के दम पर पास किया जा सकता है.

हालांकि इसको लेकर अभ्यर्थियों को सबसे पहले सिलेबस और एग्जाम पैटर्न का एनालिसिस करना पड़ेगा.

सिमाला पर बन चुकी है फिल्म

सिमाला प्रसाद ने फिल्म अलिफ में शम्मी का रोल निभाया है. इस फिल्म में मदरसे से स्कूल तक की कहानी को दर्शाया गया है.

ये फिल्म तालीम की अहमियत को अच्छे तारीके रिप्रजेंट करती है. यह फील्म नवंबर 2016 में इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ क्वींसलैंड में बतौर प्रीमियर प्रदर्शित हुई और फरवरी 2017 में रिलीज हुई थी.

IPS Success Story: सिमाला के नाम से खौफ खाते हैं अपराधी, फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम, जानें सफलता की कहानी
आईपीएस ऑफिसर सिमाला प्रसाद (IPS Officer Simala Prasad)

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!