Share Market: भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद तेजी बनी हुई है.
आज बुधवार 3 अगस्त 2022 को भी शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला है. सेंसेक्स और निफ्टी में हरे निशान में आज शुरुआत की है.
हालांकि ये तेजी हल्की रही. सेंसेक्स आज जहां 37 अंकों के तेजी के साथ खुला तो वहीं निफ्टी में 3 अंकों का उछाल देखा गया है.
हालांकि शुरुआती कारोबार में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है और मार्केट कभी लाल निशान तो कभी हरे निशान में कारोबार कर रहा है.
वहीं बैंकिंग इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है. शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
वहीं सेंसेक्स आज 37.75 अंक (0.06%) की तेजी के साथ 58174.11 के स्तर पर खुला.
वहीं निफ्टी 50 में भी हल्की तेजी देखी. निफ्टी 50 आज 3.80 अंक (0.02%) की तेजी के साथ 17349.25 के स्तर पर खुला है.
शुरुआती 5 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 58292.17 स्तर का हाई बना चुका है और 58067 के स्तर का लो बना चुका है.
वहीं निफ्टी ने 17382.50 का हाई लगाया है और 17311.80 का लो लगाया है.
Share Market: रुपये में मजबूती
उन्होंने कहा कि घरेलू बाजार में हालांकि मजबूती दिखी. इसका कारण प्रमुख कंपनियों के शेयरों में मांग
और अमेरिकी प्रतिभूतियों के प्रतिफल में गिरावट के साथ रुपये में मजबूती और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली है.
वहीं सिंगापुर बैंक डीबीएस की अनुषंगी डीबीएस बैंक इंडिया ने वित्त वर्ष 2021-22 में 167 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है.
बैंक ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इसके एक साल पहले उसने 312 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.