Betul Samachar: बैतूल में स्कूली बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर अश्लीलता फैलाने का मामला सामने आया है।
Join YouTube channel click HERE
पुलिस का कहना है कि एक इंग्लिश मीडियम स्कूल के आधा दर्जन छात्रों की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर सहपाठी छात्राओं के फोटो शेयर करने की शिकायत की गई। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।
Betul Samachar परिजन पहुंचे एसपी ऑफिस
जानकारी के अनुसार, बैतूल के एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 9वीं-10वीं के कुछ छात्रों की इंस्टाग्राम आईडी हैक की गई है। इन आईडी से कक्षा की छात्राओं के फोटो और नंबर शेयर किए जा रहे हैं।
इसके अलावा इन पोस्ट पर अश्लील कमेंट्स भी कर रहे हैं। मामले में छात्रों के परिजनों ने बुधवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। अधिकारियों ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।
एएसपी नीरज सोनी ने बताया कि छात्रों के परिजनों ने शिकायत की। मामले में हमने कंपनी को पत्र भेजकर डाटा हटाने के साथ ही आईपी एड्रेस मांगा है, जिससे दोषियों को ट्रेस किया जा सके।