ICC Womens World Cup 2022: साउथ अफ्रीका ने 27 मार्च को आईसीसी वुमन्स वर्ल्ड कप 2022 के 28वें मैच में भारत को 3 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही मिताली राज की अगुआई वाली भारतीय टीम विश्व कप से बाहर हो गई।
इसके साथ ही मिताली राज का करियर में पहली बार विश्व कप जीतने का सपना भी टूट गया। मिताली राज ने पहले ही कह दिया था कि यह विश्व कप World Cup 2022 उनके करियर का आखिरी होगा।
ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने महिला विश्व कप 2022 World Cup 2022 के अंतिम चार में जगह बनाई है। भारत के लिए यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला था। इस हार के साथ वह लीग मुकाबलों की अंक तालिका में पांचवें नंबर पर रही।
https://5minwebsite.angelbroking.com/Diykyc/SubbrokerLead?SbTag=RElVUEE=&BType=SVRQUA==&a=0उसके 6 अंक रहे। वेस्टइंडीज ने 7 अंक के साथ चौथे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया। वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
इस कारण दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले। साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर रही। उसने लीग मैच में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच गंवाया। उसके 11 अंक रहे।
क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में मिताली राज (Mithali Raj) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 274 रन बनाए।
भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में ओपनर शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, मिताली राज और हरमनप्रीत कौर की अहम भूमिका रही। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 275 रन बना मैच अपने नाम कर लिया।
कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच के आखिरी ओवर में फेंकी गई नोबॉल ने मैच की तस्वीर पलट दी। दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में सात रन की जरुरत थी।
दीप्ति शर्मा के इस ओवर की दूसरी गेंद पर तृषा शेट्टी रन आउट हो गईं। अगली दो गेंद पर दो रन बने, लेकिन 5वीं गेंद पर मिगनोन डु प्रीज (63 गेंद में नाबाद 52 रन) ने लॉन्ग ऑन पर कैच थमा दिया।
इस समय दक्षिण अफ्रीका को एक गेंद पर तीन रन की जरूरत थी। हालांकि, यह गेंद नोबॉल निकली। अब दक्षिण अफ्रीका को दो गेंद पर दो रन की जरूरत थी जो आसानी से बन गए।
इससे पहले मिताली राज, शैफाली वर्मा (Shafali Verma), स्मृति मंधाना ने अर्धशतक लगाए। हरमनप्रीत कौर महज 2 रन से अपने अर्धशतक से चूक गईं।
मिताली राज आईसीसी महिला विश्व कप World Cup 2022 में सबसे कम और सबसे अधिक उम्र में अर्धशतक लगाने वाली भारतीय बैटर बनीं।
यही नहीं, मिताली राज आईसीसी वुमन्स वर्ल्ड कप World Cup 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी दूसरे नंबर पर पहुंच गईं हैं। उनके महिला विश्व कप में अब 38 मैच में 1321 रन हो गए हैं। इस मामले में शीर्ष पर न्यूजीलैंड की डेबी हॉकले हैं। डेबी हॉकले ने वुमन्स वर्ल्ड कप में 45 मैच में 1501 रन बनाए थे।
भारत की ओर से स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) हाइएस्ट स्कोरर रहीं। उन्होंने 6 चौके और एक छक्के की मदद से 64 गेंद में 71 रन बनाए।
शैफाली वर्मा 46 गेंद में 53 रन बनाकर रन आउट हुईं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 चौके लगाए। मिताली राज ने 8 चौके की मदद से 84 गेंद में 68 रन की पारी खेली।
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) 57 गेंद में 48 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके लगाए। साउथ अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज शबनम स्माइल और मसाबाता क्लास (Masabata Klaas) ने क्रमशः 42 और 38 रन देकर 2-2 विकेट लिए।
मसाबाता ने स्मृति मंधाना और मिताली राज को पवेलियन की राह दिखाई। क्लोए ट्रायोन (Chloe Tryon) और अयाबोंगा खाका (Ayabonga Khaka) एक-एक विकेट लेने में सफल रहीं।