Satna Accident News: फिर से हुई हाईवे पर दुर्घटना, ओवरलोड, ऑटो पलटा।

Satna Accident News: सतना में खड़े ट्रक से ओवरलोड सवारी भरी आटो टकराने की घटना पुरानी भी नहीं हुई थी कि दो दिन बाद फिर एक ओवरलोड आटो राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में पलट गया है।

यह भी पढ़े – CLICK HERE

घटना अमरपाटन थाना क्षेत्र की है जहां ग्राम जरियारी से आ रहा सवारी आटो राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में ग्राम कटिया मंदिर के पास अचानक ट्रैक्‍टर आ जाने से अनियंत्रित होकर पलट गया।

Open Demet Account Free CLICK HERE

इस हादसे में आटो में सवार कई लोग घायल हो गए। Satna Accident News हादसे के बाद तुरंत आस-पास के लोगों ने मदद की और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन भेजा और पुलिस को भी सूचना दी।

बताया जा रहा है कि अस्पताल में सभी का ईलाज जारी है। इस हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर होने पर सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। वरना यह भयावह हादसा हो सकता था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अमरपाटन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

एक माह में चार आटो हादसे : सतना में ओवरलोड आटो से हादसे होना कम नहीं हो रहा है। बीते एक माह में चौथा आटो हादसा है। जिसमें कई लोग घायल हो गए।

Satna Accident News
Satna Accident News

इसके पूर्व चित्रकूट में गोदावरी मार्ग पर आटो पलटने से चित्रकूट घूमने आए कई श्रद्धालु घायल हो गए थे। वहीं बीते तीन मार्च को भी राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में अमरपाटन के रास्ते मैहर जा रही ओवरलोड आटो मौहारी कटरा के पास पलट गई थी जिसमें रीवा निवासी 10 महिलाएं घायल हो गई थीं।

बीते बुधवार रात मैहर के नादन देहात थाना अंतर्गत ग्राम तिलौरा के पास भी राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में हादसा हुआ था जहां बच्चे का बरहो संस्कार में रामनगर जा रहे एक ही परिवार से भरी आटो क्रमांक एमपी 19 आर 6157 जिसमें 16 लोग थे ।

उसे तिलौरा के पास पीछे से एक जीप ने टक्कर मार दी जिससे अनियंत्रित होकर आटो सड़क किनारे खड़े हाइवा ट्रक से जा टकराई थी। इस हादसे में सभी घायलों को मैहर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से 6 गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान 31 वर्षीय सरोज कोल पति बेटू कोल की मौत हो गई थी।

Satna Accident News

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!