Electric Car: Alto और Bullet के पुर्जों से बनाई गयी है यह विंटेज car देखे कितनी कीमत है इसकी?

Electric Car: दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहन अब चलन में आने लगे हैं और भारतीय बाजार में भी लगातार नए-नए इलेक्ट्रिक वाहन बनाए और पेश किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़े CLICK HERE

आम लोगों को इनके इस्तेमाल के लिए सरकार भी भरसक प्रयास कर रही है, यही वजह है कि ईवी चुनने वालों की संख्या में बड़ा इजाफा देखा गया है. इसके अलावा आप अपने मौजूदा वाहन को भी इलेक्ट्रिक किट की मदद से ईवी में बदल सकते हैं.

open demet account 15 min. CLICK HERE

आज हम आपको एक विंटेज लुक वाली इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) के बारे में बता रहे हैं जिसे मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) और रॉयल एनफील्ड बुलेट (Royal Enfield Bullet) के पुर्जों से तैयार किया गया है.

Electric Car: कीमत 2.5 लाख से भी कम

इस इलेक्ट्रिक कार को सिरसा की ग्रीन मास्टर (Green Master) नामक कंपनी ने तैयार किया है. ग्राहक भारत में कहीं से भी इस EV को खरीद सकते हैं.

इस कार के सभी पुर्जे आसानी से उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे में इसे कार और बाइक के पुर्जे मिलाकर बनाया गया है. कार के अगले और पिछले हिस्से में लगे लाइट्स के अलवा इस कार के टायर्स भी बुलेट से लिए गए हैं.

चाभी और पायलेट लाइट्स भी यहीं से ली गई हैं. दिखने में ये इलेक्ट्रिक कार काफी खूबसूरत हैं और इसके अगले हिस्से में जालीनुमा ग्रिल लगाई गई है.

19-इंच के पहिये और व्हील आर्च्स इसे फुल विंटेज लुक देते हैं. बता दें कि इस कार की शुरुआती कीमत 2.45 लाख रुपये है.

Electric Car: Alto और Bullet के पुर्जों से बनाई गयी है यह विंटेज car देखे कितनी कीमत है इसकी?
Electric Car: Alto और Bullet के पुर्जों से बनाई गयी है यह विंटेज car देखे कितनी कीमत है इसकी?

सिंगल चार्ज में चलेगी 100 किमी तक

कार के पिछले हिस्से में एक ट्रंक लगाया गया है जिसमें 70 लीटर स्पेस सामान रखने के लिए मिलता है. कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार को ना सिर्फ दिखने में ही खूबसूरत बनाया है, बल्कि रेंज भी ठीक-ठीक दी है.

कार में 1200 वाट क्षमता वाली इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 1.5 हॉर्सपावर और 2.2 एनएम पीक टॉर्क बनाती है. फुल चार्ज करने पर ये बैटरी 100 किमी तक रेंज देती है.

कार के साथ चारों अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और पिछले हिस्से में स्पेयर टायर भी दिया गया है.

20220409 070335

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!