Indian Railway: 28 मार्च को रहेंगी मध्यप्रदेश की यह ट्रेने रद्द, देखे पूरी खबर

Indian Railway: अगर आप मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इन रेलवे रूटों (Railway Routes) पर सफ़र करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है.

वह इसलिए क्योंकि रेल प्रशासन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के बिलासपुर मंडल (Bilaspur Division) में किए जा रहे मेंटेनेंस कामों के चलते, भोपाल (Bhopal) और जबलपुर मंडलों (Jabalpur Division) से संबंधित कुल चार जोड़ी रेलगाड़ियों को आज 28 मार्च से लेकर 4 मई के बीच की अवधि तक रद्द (Cancel) करने का निर्णय लिया है.

आपको बता दे की, इस संबंध में रेल प्रशासन की ओर से सीपीआरओ राहुल जयपुरियार द्वारा बताया गया कि, “इन चार जोड़ी रेलगाड़ियों को बताई गई तारीखों के मुताबिक रद्द करने का निर्णय लिया गया है.”

Indian Railway

रेल प्रशासन ने यात्रियों को इससे होने वाली असुविधा के लिए ने खेद व्यक्त किया है.

 दिनांक 28 मार्च से लेकर 3 मई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 18236/18235 भोपाल-बिलासपुर-भोपाल रद्द रहेगी.

Indian Railway: 28 मार्च को रहेंगी मध्यप्रदेश की यह ट्रेने रद्द, देखे पूरी खबर, the hindu
Indian Railway: 28 मार्च को रहेंगी मध्यप्रदेश की यह ट्रेने रद्द, देखे पूरी खबर

 दिनांक 28 मार्च से लेकर 3 मई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रतिदिन रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा और दिनांक 28 मार्च से लेकर 4 मई तक प्रतिदिन रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी.

 इसी तरह गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अंबिकापुर दिनांक 28 मार्च से लेकर 3 मई तक प्रतिदिन और गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर-जबलपुर दिनांक 28 मार्च से लेकर 4 मई तक प्रतिदिन अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

20220409 070335

 इसके अलावा गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस दिनांक 30 मार्च से 27 अप्रैल के बीच प्रत्येक बुधवार को और गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति हमसफ़र एक्सप्रेस 31 मार्च से लेकर 28 अप्रैल के बीच प्रत्येक गुरूवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!