Khad News: 2 कंपनी के खाद को किया रद्द, अमानक निकली उर्वरक

Khad News: किसानो के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमे किसानो को खाद लेते समय बेन की गयी खाद को न ले। जिनके नाम हमने निचे दिए गए है देख कर इन खाद को खरीदने से बचे।

अक्सर किसानो को यह पता नही होता है की कौन सी खाद बेन हो चुकी है जिससे दुकानदार के पास रखी हुई खाद को अच्छा बताकर किसानो को बेच देते है बाद में फसल और जमींन को बहुत अधिक नुकसान पहुचता है।

बताया जा रहा है यह खबर आज की ही है जिसमे निम्न 2 कंपनियो के खाद में जाँच के बाद उर्वरक अधिक पाये जाने के चलते इसे बेन कर दिया गया है।

निम्न कंपनियो के खाद के नमूने सहायक रसायन विशेषज्ञ उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला भोपाल में जाँच के दौरान इसे अमानक घोषित कर बेचने पर रोक लगा दी और बेन कर दिया है ।

Khad News: कौन सी कंपनी के खाद हुए बेन

पंजीयन प्राधिकारी, उप संचालक किसान कल्याण और कृषि विकास केपी भगत से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बालाजी कृषि सेवा केंद्र पाढ़र बैतूल से लिए गए कोरोमंडल कंपनी के उर्वरक

सिंगल सुपर फास्फेट का लॉट नंबर एनजीपी-179, 4/22 और एनएफएल कंपनी के उर्वरक डीएपी का लॉट नंबर 4111/7 एवं प्राथमिक कृषि शासकीय सहकारी समिति अंधारिया से लिए गए आईपीएल कंपनी के उर्वरक डीएपी का लॉट नंबर 01-एफ/22/06/2021 अमानक स्तर का पाया गया।

इन सभी कंपनियो कइ खाद को बेन कर दिया गया है जिससे सभी किसान भाई इसे खरीदने से बचे।

Khad News: 2 कंपनी के खाद को किया रद्द, अमानक निकली उर्वरक
20220827 115124

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!