Pure EV ETRYST 350 ने देश में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को लांच कर दिया है इसके फीचर्स और कलर को देख लोगो के मन को यह भा गयी है जिसके चलते इसकी और बीHई अधिक डिमांड होने लगी है ।
प्योर EV ने बताया की यह अभी देश के कुछ ही इस्तानो पर बेचेंगी जिसके बाद देश में अपने 100 डिस्ट्रिब्यूट को यह सेल करने के लिए देंगी बताया जा रहा है की यह हैदराबाद में ही ओरी तरह बन के तैयार की जा रही है।
प्योर ईवी Kई कीमत की बात करे तो यह एक्स शोरूम में 1,54,999 रु की कीमत बताई जा रही है जिसमे यह बाइक मेट्रो सिटी और टियर 1 सिटी में ही बेचीं जाएँगी।
Pure EV ETRYST 350 रेंज
प्योर ईवी की रेंज की बात करे तो यह 85 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है जिसमे इसमें 3.5 kWh की बैटरी दी है, जो AIS 156 के हिसाब से तैयार किया गई है। यह बाइक की फूल चार्जिंग करने पर 140 किमी तक की रेंज देंगी।
बैटरी की भी है ग्यारंटी
आपने अभी तक जितनी भी ईवी की बाइक देखि होंगी जिसमें आपको तरह तरह की सुविधा देखने के लिए मिली होंगी लेकिन इस तरह की नही यह 5 साल की ग्यारंटी के साथ इसमें बैटरी बदलने की बात कही है जो 50,000 किमी की ग्यारंटी दी गयी है।
3 कलर में है उपलब्ध
प्योर एट्रीस्ट 350 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 3 कलर ऑप्शन रेड, ब्लैक और ब्लू में लॉन्च किया गया है। इस बाइक को हैदराबाद के प्लांट में डिजाइन, डेवलप और मैन्युफैक्चर किया गया है।