Twin Tower कुछ दिनों से काफी चर्चा में चल रहा है जिसमे यह भारत की सबसे ऊँची ईमारत अवैध तरीके से निर्माण हुए इस ट्विन टावर को आज 12 बजे के बाद गिराया जाना चाइये ।
आज यह और भी अधिक सुर्ख़ियो में आ गया है इसका यह कारन है की 300 किलोमीटर दूर से इसके साथ सेल्फ़ी लेने लोग पहुचे।
नोएडा के सेक्टर 93A में स्थित Twin Tower गिराए जाने से एक रात पहले वहां लोगों की भीड़ देखने को मिली . यह भीड़ इसलिए यहां थी ताकि बिल्डिंग ध्वस्त होने से पहले लोग उसके साथ एक सेल्फी ले सकें .
सेल्फी लेने के लिए सैकड़ों किलोमीटर दूर से भी लोग यहां पहुंचे थे . लोग आखिरी बार Twin Tower noida को देखना चाहते थे . बता दें , Twin Tower Demolition आज दोपहर 2:30 बजे ब्लास्ट करके जमींदोज कर दिया जाएगा .
KTM की सबसे सस्ती Bike माइलेज देख हैरान रह जायेंगे, बेस्ट कंपनी है इसकी कॉम्पिटिटर।
Mahindra Bolero new Model: महिंद्रा बोलेरे ने निकाला अपने दमदार लुक में मॉडल, देख मजा आ जायेंगा।
ऐसा भारत में पहली बार हो रहा है कि इतनी बड़ी कोई बिल्डिंग ब्लास्ट करके गिराई जा रही हो . 12 सेकेंड में 3700 किलोग्राम बारूद इन इमारतों को ध्वस्त कर देगा . इसके लिए इमारतों में 9,640 छेद कर ये बारूद भरा गया है .