Honda Activa एक ऐसे स्कूटी की है जहा पर भी देखो दिख ही जाती है इसकी दमदारी की वजह से और माइलेज के कारन इसे हर कोई लेना पसंद करता है लेकिन अभी मार्केट में ईवी आने की वजह से इसकी डिमांड कम हो गयी है।
ईवी को भी हर कोई खरीदना चाहता है लेकिन इसकी कीमत अधिक होने के कारन इसे हर कोई नही खरीद सकता है और इसकी माइलेज भी इतना अधिक नही है। अगर आपके पास भी ईवी नही है अगर हौंडा की एक्टिव है तो आप उसे ईवी में बदल सकते है।
पॉपूलर होंडा एक्टिवा का ईवी किट को GoGoA1 ने तैयार किया है। जिससे कंपनी का ये किट एक्टिवा में लगाने से को इलेक्ट्रिक गाड़ी बना सकते हैं। यह अआपके लिए बहुत ही फायदे की बात रहेंगी।
जिसके लिए आपको यह की की कीमत 18,330 रुपए है जबकि हाईब्रिड किट पेट्रोल और इलेक्ट्रिसिटी दोनों से चलेगा, इसकी कीमत 23,000 रुपए हैं। कीमत में जीएसटी भी शामिल किया गया है।
यह किट को आप लगाकर 100 किमी तक की अधिक रेज को बढ़ा सकते है जिसके बाद यह किट की बहुत बेहतरीन खासियत यह है की GoGoA1 इलेक्ट्रिक किट में 60 वोल्ट और 120 वॉट पावर की BLDC हब मोटर लगाई जाती है। यह एक रिजनरेटिंग सिन वेब कंट्रोल सिस्टम के साथ आएगा। इस किट के साथ 72 Volt 30 Ah का बैटरी पैक भी मिलेगा, इसकी कीमत लगभग 35 हजार रुपए होगा।
इस तरह से आप अपनी हौंडा की स्कूटी को इवी में बदल सकते है जिसके लिए आपको 18 हजार रु से अधिक तक खर्च करना पड़ेंगा।